-
Asaduddin Owaisi House: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रेसीडेंट और सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपनी राजनीति से अकसर चर्चा में रहते हैं। असदुद्दीन संसद में हैदराबाद लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। हैदराबाद में ही उनका निजी आवास भी है जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। आइए देखें अंदर से कैसा है असदुद्दीन ओवैसी का हैदराबाद वाल घर:
-
असदुद्दीन ओवैसी का यह आलीशान बंगला हैदराबाद के शास्त्रीपुरम कॉलोनी में है।
-
असदुद्दीन ओवौसी ने घर में लाइब्रेरी भी बना रखी है। (फोटो- Snapindia)
-
घर को शाही तरीके से सजाया गया है। घर के अंदर AIMIM प्रेसीडेंट ने अपने बड़ों की तस्वीरें भी लगा रखी हैं।
-
घर की बैठक में बेहद खूबसूरत झूमर, कालीन और सोफे लगे हुए हैं।
-
घर के साथ बड़ा सा लॉन है। ओवैसी अपने घर के इसी लॉन में जनता दरबार भी लगाते हैं।
-
बता दें कि असदुद्दीन औवैसी के भाई अकबरुद्दीन अकबरुद्दीन ओवैसी भी राजनीति में सक्रिय हैं। जबकि सबसे छोटे भाई बुरहानुद्दीन ओवैसी “इत्तेमाद” के संपादक हैं।
-
असदुद्दीन औवैसी के 6 बच्चे हैं। इनमें 5 बेटियां और एक बेटा है। असदुद्दीन हैदराबाद के इसी घर में परिवार के साथ रहते हैं। (All Photos: Social Media)
